शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। आज एक बार फिर सनातन धर्म महिला सेवा समिति शिवगंज सुमेरपुर द्वारा गरीब कन्या की शादी समिति के सदस्यों एवं भामाशाह के सहयोग से आयोजित की गई ।संस्था सचिव हस्तु खंडेलवाल ने बताया कि शिवगंज के केसरपुरा रोड स्थित कामबेश्वर कॉलोनी में एक गरीब मुंगिया परिवार कि महिला द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए संस्था से मदद मांगी थी।
उसके परिवार में एक बेटी एवं छोटा लड़का है। महिला के पति नही है। अपनी बेटी की शादी के लिए उसके पास कोई आर्थिक व्यवस्था नहीं है। तब संस्था की अध्यक्ष उषा अग्रवाल द्वारा महिला की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब देखते हुए उसे बेटी की शादी के लिए पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया गया ।
तत्पश्चात समिति द्वारा दानदाताओं से सहयोग प्राप्त करने के लिए संपर्क किया गया। समिति के निवेदन पर दानदाता कमलेश भाई जोशी, नारायणी महिला मंडल सुमेरपुर ,प्रकाश भाई सोनी, विष्णुकांत देवी ,भगवती राठी ,शारदा मेवाड़ा ,लीला अग्रवाल, मीना छीपा ,शशि गुप्ता, कृष्णा कुमावत , शनिश्चर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल सुथार, भंवरलाल लोहार व एक दानदाता द्वारा राम भरोसे इस हेतु सहयोग प्रदान किया गया । बेटी को शादी में चांदी की पायल ,बिछिया ,गाय ,कान के झूमर, मंगलसूत्र एवं सोने की नाक की लॉन्ग ,अलमारी ,पलंग, पंखा, श्रृंगार सामान एवं 13 जोड़ी कपड़े आदि कन्यादान के रूप में समिति द्वारा दिए गए एवं बारात आगमन पर चाय नाश्ता दोनों टाइम भोजन ,टेन्ट एवं ठंडे पानी की व्यवस्था भामाशाह के सहयोग से की गई । इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष उषा अग्रवाल सचिव हस्तु खंडेलवाल ,कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा, कृष्णा कुमावत ,नर्मदा सोनी आदि उपस्थित रही। इस प्रकार अब तक सनातन धर्म महिला सेवा समिति शिवगंज सुमेरपुर द्वारा 35 गरीब बेटियों का विवाह भामाशाह एवं समिति की बहनों के सहयोग से करवाया गया है।