शिवगंज। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर द्वारा शुक्रवार को प्रांत पाल श्याम सुंदर मंत्री के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के साथ हुए निर्मम नरसंहार की निंदा की गई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब सदस्यों ने इस निर्मम घटना के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में शांति और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करती हैं और इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।ज्ञापन देने वालों में सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जॉन चेयरपर्सन पंकज अग्रवाल, योगेश पटवा, सीए मुकेश परमार, रजत झंवर, मनीष अग्रवाल और अन्य सदस्य दिनेश परिहार, नरेश कुमार सेन, शंकर लाल भाटी और विकास कुमार शामिल थे।
पहलगाम हमले को लेकर लायंस क्लब ने जताया आक्रोश
