शिवगंज| उपखंड पर 50 मॉडल व शिवगंज सेक्टर की विस्तारित आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व बच्चों के साथ सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस-टाटा ट्रस्ट एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल-मेले ‘नन्हे कदम’ का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में 62 कार्यकर्ताओं 74 बच्चों व 50 से अधिक अभिभावकों की भागीदारी रही I
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘महिला एवं बाल विकास विभाग’ अधिकारी cdpo मेडम श्रीमती सुनीता समतानी एवम उपसरपंच श्री मदन कुमार द्वारा रिबन काटकर किया गया I उन्होंने विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ विकास के आयामों से जुड़ी पाँचों प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की I
पाँचों विकास आयामों पर लगाई गई प्रदर्शनी
सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस के जिला कार्यक्रम अधिकारी राखी मिश्रा ने बताया कि सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस पिछले 7 वर्षों से सिरोही जिले में आँगनवाड़ियों के साथ जुड़कर ‘प्रारम्भिक शिक्षा एवं देखभाल’ पर कार्य कर रहा है I इस आयोजन का उद्देश्य शिवगंज ब्लॉक में आँगनवाड़ी के बेहतरीन कार्यों के प्रदर्शन, पाँचों विकास आयामों के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की प्रदर्शनी व अनुभवों के साझाकरण के लिए एक उपयुक्त मंच तैयार करना था I बाल-मेले ‘नन्हे कदम’ में आँगनवाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ विविध आनंददायक, सार्थक और बाल केन्द्रित गतिविधियों का संचालन किया गया I ये गतिविधियाँ आँगनवाड़ियों में आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों की एक झलक है जिसमें कार्यकर्ता बच्चों के साथ पाँचों विकास के आयामों (भाषा विकास, बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, सामजिक एवं भावनात्मक विकास, रचनात्मक विकास) पर कार्य करते हुए बच्चे के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने का प्रयास करती है I
बच्चों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी बच्चे बनकर लिया खेलों का आनन्द
केसरपुरा 2nd मॉडल आँगनवाड़ी पर आयोजित इस बाल-मेले में कार्यकर्ताओं ने भी बच्चों के साथ बच्चा बनकर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया I यहाँ बच्चों के साथ अभिनय बालगीत, रंग भरने, हथेली की छाप लगाने, जोड़ो-तोड़ो, रास्ता खोजो, मछली पकड़, छूकर पहचानना, हाथ में कठपुतली पहनकर कहानी कहना, रंग पहचान, चित्र-कथाओं के चित्रों पर चर्चा, गिलासों पर निशाना लगाना, क्ले व गीली मिट्टी से खिलौने बनाना, गिलास पकड़ रेस आदि पर कार्य किया गया I
व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी, मनाया पोषण पखवाड़ा
बाल मेले के साथ ही शिवगंज ब्लाक में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों व पोषाहार से बने खाद्य व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई I साथ ही मोटे अनाज के फायदों के बारे में भी विस्तार से बताया गया I
कार्यक्रम में CDPO सुनीता समतानी, महिला पर्यवेक्षक सारिका भगोरा,चन्दन सिंह देवड़ा , ANM मंजुला देवी, रुखसाना बेगम, योगिता वोरा , कैलाश सिंदल एवं शैलेन्द्र सेवदा उमा कुंवर उपस्थित रहे I