शिवगंज।पोसालिया के समीपवर्ती गांव वेरा रामपुरा,जोयला में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के तहत परिंडा भरो और भराओ कार्यक्रम में आमजन को प्रेरित कर अपने माता पिता पानी देवी -गुलाबराम कुमावत का आर्शिवाद लेकर अतंरराष्ट्रीय पौधा -रस्म यात्रा के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व नरेन्द्र कुमार रवाना हुए। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया की इन्टरनेशनल पौधा -रस्म यात्रा के दौरान श्रीलंका,नेपाल भूटान,बांग्लादेश के साथ महाराष्ट्र के तीन ज्योतिलिंग भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर,घृष्णेश्वर,झारखंड बैधनाथ,काशी विश्वनाथ,उत्तर प्रदेश दर्शन कर आमजन को पौधा -रस्म के प्रेरित करेंगे। कोई भी प्रसंग हो जन्मदिन,पुण्यतिथि शादी समारोह में पौधा-रस्म अनिवार्य प्रथा है । कार्यक्रम के शुभारंभ से पुर्व पानी देवी ने -गुलाबराम कुमावत ने परिंडा भर कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए यात्रा वापसी में महाअभियान होंगा जिसमें स्पेरो रिसॉर्ट केन्द्र खोले जाएंगे। ताकि गौरेया पक्षी की बढ़ोतरी हो सके। “गौरेया आओ ना दुबारा”के यथात संभव प्रयास होंगे साथ ही विमला देवी द्वारा 21 परिंडे वितरण किए।इस पौधा -रस्म यात्रा के लिएy पर्यावरण प्रेमीयो ने बधाई दी। साथ ही इन्टरनेशनल पौधा -रस्म वापसी पर गौरेया संरक्षण के महाअभियान का आगाज करेंगे इसमें सीए चेतन अरोड़ा, पन्नालाल वेराजेतपुरा,राजेश कुमार मालवीया,परेश जैन,सतीश अरोड़ा,दीपक सारस्वत,पुरण कुमावत, समाज सेवी लालचंद अग्रवाल,राजेश जोशी,दिनेश माली आल्पा,नरेंद्र कुमार नेतरा, रविन्द्र सिंह पाचोटा,देवेन्द्र सिंह, रूद्रराज कुमावत,सहित अलग अलग समिति बनाकर उन्हें गौरेया संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इन्टरनेशनल पौधा-रस्म यात्रा के लिए रवाना हुए अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत
