शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। राजस्थान की देवनगरी शिवगंज में श्री राजमाता जी (राजबायोसा) के 25 वें वार्षिकोत्सव के तहत तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 3 मई से होगी। श्री राजमाता सेवा समिति के अनुसार सूरजकुंड धाम के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज, मार्कुंडेश्वर धाम अजारी , नागाबाबा आबूरोड किशनगिरी, राजगिरी महाराज जावाल, उमाशंकर भारती महाराज गंगावेरी धाम सांडेराव, भजनानंदपुरी महाराज छावणी, गोपालदास महाराज बडगांव और संत प्रकाशनाथ महाराज शिवगंज के सानिध्य में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के पहले दिन 3 मई को सुबह ध्वजा चढ़ावा और रात्रि को रामदेव का ब्यावला रखा है। अगले दिन 4 मई को राजमाता बायोसा मंदिर शिवगंज में विराट भजन संध्या और संतों का आगमन होगा। अंतिम दिन 5 मई को सोनी कुंज दादावाड़ी स्कूल के पास महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भाग लेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में रायचंद सोनी, डा सरस्वती देवकृष्ण गौड़, डा जगदीश चौधरी और दिनेश बिंदल भाग लेंगे। इसी प्रकार 4 मई को आयोजित होने वाली विराट भजन संध्या में मोईनुद्दीन मनचला, प्रकाश माली, गजेन्द्र राव, महेंद्र सिंह राठौड़, रामेश्वर माली, मधुबाला राव, सोनू सिसोदिया, महावीर सांखला, मशरुम मनचला, मनीष परिहार और राकेश प्रजापति स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
श्री राजमाता जी (राजबायोसा) का 25 वां वार्षिकोत्सव के तहत तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 3 मई से
