सुमेरपुर। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा 27 अप्रैल को कोटा में एक दिवसीय ज्योतिष संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक डॉ. कार्ष्णि भरत महाराज की अगुवाई में ट्रस्ट के सदस्यों ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया है। इस मौके बिड़ला ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम प्रभारी पंडित सत्यम शर्मा ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महा सचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा की अगुवाई में आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजस्थान प्रदेश प्रभारी पंडित हरिप्रसाद गौड़ ने बताया कि संगोष्ठी में प्रख्यात संत महंतो व मूर्धन्य विद्वानों को भी आमंत्रित किया जाएगा। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी व बजरंगलाल शर्मा के सानिध्य में मूर्धन्य विद्वान इस अवसर पर “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन संस्कृति एवं ज्योतिष का भविष्य” विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों की आम बैठक होगी।
