शिवगंज – सुमेरपुर मे आईपीएल की तर्ज पर आयोजित सुमेरपुर चैंपियन ट्रॉफी2025 मे फाइनल मुकाबला महादेव रॉयल और सुमेरपुर हिरोज के बीच खेला गया |फाइनल मुकाबले मे महादेव रॉयल उर्फ़ महादेव ग्रुप ने टॉच जीत कर कप्तान ईश्वर देवड़ा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 10 ओवर मे 9 विकेट खो कर 87 रन बनाये l जिसमे सर्वाधिक योगदान मनीष सिंह का रहा जिसने 10 बॉल मे 28 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी जीता का विशाल स्कोर 87 खड़ा किया l 
टीम के उप कप्तान नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदू माली ने बतया कि महादेव रॉयल के 87 रन का पीछा करने उत्तरी टीम सुमेरपुर हीरोज़ की शुरुआत अच्छी रही परन्तु महादेव रॉयल के गेंदबाज मनीष सिंह ने 2 ओवर मे 11 रन देकर 3 विकेट झटके जिससे उनकी पारी लड़खड़ा गई और फिर पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर मे 72 रन पर आल आउट हो गई जिसमे सर्वाधिक रन विशाल श्री वास्तव ने 13 बॉल मे 18 रन का योगदान दिया | मैच मे मैन ऑफ़ दी मैच मनीष सिंह रहे विजेता टीम व उप विजेता टीम को समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी व भामाशाह प्रेम सिंह जी राव भीनमाल द्वारा विजेता ट्रॉफी व 21000 का नकद पुरस्कार दिया गया l इसी प्रकार उप विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l
महादेव रॉयल उर्फ़ महादेव ग्रुप की जीत पर खिमा रामजी देवड़ा, रमेश देवड़ा, पूजा देवड़ा, मनीष देवड़ा सहित समस्त खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित कर अपनी ख़ुशी जाहिर करी l
