शिवगंज – विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल शिवगंज के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन उत्सव पर विराट हनुमान चालीसा पाठ एवं महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मंच संचालन जिला सह मंत्री भरत प्रजापति के द्वारा किया गया सर्वप्रथम साधु संतों के द्वारा जिसमें श्री महंत रूप पुरी जी महाराज श्री महंत राजू गिरी जी महाराज के द्वारा दीप प्रचलित कर अपना आचार्य वचन दिया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री क्षेत्रीय संयोजक किशन कुमार ने हिंदू समाज को जागृत करने का आह्वान किया लव जिहाद लैंड जिहाद जैसी घटना को रोकने का प्रयत्न करने का आह्वान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद राज कुमार सोलंकी डॉ अखिलेश पुरोहित पाली विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवं समाजसेवी महेंद्र कुमार दवे एंड पार्टी के द्वारा विराट हनुमान चालीसा का पाठ एवं महा आरती का गायन किया गया जिसके पश्चात् जिला शिक्षा मंत्री भरत प्रजापति ने युवाओं को कहा आज के समय में नशा धूम्र पान से दूर रहना चाहिए देश विरोधी शक्तियां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जिससे हम सभी को बचाना चाहिए एवं जागरूकता का अभियान देकर नशा मुक्ति अभियान बजरंग दल से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम में संघ के रामचंद्र रावल पोखर प्रजापत राजेंद्र पुरोहित सोहन अहीर करण सिंह राम सिंह रमेश प्रजापत ललित महाराज भोपाल सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह ताराराम कुमावत दिनेश कुमावत अशोक माली किशन माली रमेश अग्रवाल कुशल बारोट मनोज भाटी महेंद्र सिंह आशा कंवर उषा सोनी आनंदी राजपुरोहित हिरल कुमारी अक्षिता कुमारी हिना कुमारी अन्य भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हनुमान जन्मोत्सव के पावन उत्सव पर विराट हनुमान चालीसा पाठ एवं महा आरती का आयोजन
