शिवगंज। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर द्वारा जल सेवा के तहत अस्थायी प्याऊ का उद्घाटन बुधवार को किया गया। यह आयोजन शिवगंज के मुख्य बाजार स्थित सिल्वर पैलेस के बाहर हुआ। प्याऊ का उद्घाटन नरेंद्र जैन की अनुशंसा पर किया गया। लाभार्थी परिवार स्वर्गीय नंदाबाई छगनलाल साकलिया शिवगंज/अहमदाबाद की तरफ से यह आयोजन हुआ। क्लब के संस्कार एरिया कोऑर्डिनेटर डॉ रवि शर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गर्मियों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह जल सेवा शुरू की गई है। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा है। इस प्याऊ के उद्घाटन से शहर के लोगों और राहगीरों को गर्मियों में पानी की समस्या से निजात मिलेगी। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर लाभार्थी परिवार का धन्यवाद करता है, जिन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही, क्लब के सभी सदस्यों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करता है।