होली स्नेह मिलन कार्यक्रम — 2025 का आयोजनलायंस क्लब

Spread the love

शिवगंज सुमेरपुर एवं महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर के संयुक्त तत्वाधान में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम — 2025 का आयोजन किया गया ।दिनांक 23 मार्च रविवार को शाम एक निजी फार्म हाउस में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षितिज मेवाड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण चांग पर नृत्य कार्यक्रम, फूलों से होली, अंताक्षरी कार्यक्रम एवं खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रम थे। अंत में स्नेह भोज कार्यक्रम हुआ।लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जॉन चेयर पर्सन पंकज अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष माधव दत्त दवे, सचिव पंकज घोड़ावत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, संयोजक रजत महेश्वरी, योगेश अग्रवाल, योगेश पटवा, सीए मुकेश परमार, हीरालाल पालीवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।महिलाओं एवं बच्चों में भी काफी उत्साह दिखा, एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। अनिल जैन ने कार्यक्रम का संचालन शानदार तरीके से किया एवं सभी आए हुए सदस्यों एवं परिवारों को भरपूर आनंदमय माहोल में बांधे रखा।होली का त्योहार हमें एकता, प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। यह त्योहार हमें अपने जीवन में रंगों की महत्ता को समझने का मौका देता है।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *