गौरेया हाउस वितरण व परिंडा भरो अभियान का शुभारंभ

Spread the love

शिवगंज। शिवगंज -सुमेरपुर उपखंड के गांव पालड़ी जोड,जोयला, वेरारामपुरा,पोसालिया,व छावणी मोक्षधाम,में विश्व गौरैया दिवस उपलक्ष में दंपति विमला देवी -पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने गौरेया संरक्षण के लिए अभियान”गौरेया आओ ना” के तहत गौरेया हाउस वितरण व गांव जोयला,वेरा रामपुरा,पोसालिया में वृक्षों पर गर्मी में पक्षियों के लिए “परींडा भरो अभियान” का आगाज किया। आमजन से 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाने की अपील की ।

साथ ही आमजन को प्रेरित कर,वेस्ट वस्तुओं से निमित्त 500 गौरेया हाउस व परींडा वितरण का संकल्प लेकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कुमावत ने बताया की पिछले 15 वर्षों से एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्था पर्यावरण व पशु पक्षियों संरक्षण के लिए समर्पित है, पूर्व में सात वर्षों में 10000 से अधिक वेस्ट वस्तुओं से निर्मित व मिट्टी के बने गौरेया हाउस व परिंडा वितरण कर चुके हैं। जन्मदिन, शादी समारोह, पुण्यतिथि या कोई भी प्रसंग हो पौधा -रस्म कार्यक्रम भी अनवरत जारी है। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने बताया कि पिछले सात वर्षों से गौरेया पक्षी संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट”गौरेया आओ ना” एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा चलाया जा रहा है,इस वर्ष भी मार्च से जुन तक गौरेया संरक्षण की मुहीम जारी रहेगी। गर्मी के कारण कोई भी पक्षी प्यास से ना मरे उसके लिए परींडा भरो अभियान जारी रहेगा। घरेलू वेस्ट वस्तुएं ऐसे मिट्टी के मटके,जुते के बाक्स ,तेल व घी डिब्बे, प्लास्टिक की बोतलें के घौंसले परिंडा लगाकर व पानी भरकर गर्मियों में पक्षियों को राहत दी जा सकती हैं आपकी सकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगनी चाहिए पौधा मिशन टीम पर्यावरण संरक्षण के तहत साथ पशु पक्षियों की सेवा कार्य भी करती है । इस कार्य के पन्नालाल वेराजेतपुरा,राजेश कुमार मालवीया,पुरण कुमावत,भंवर लाल ग्वाला,नरेंद्र कुमार,पुरण कुमावत, दुर्गेश सिंह राठौड़,रविन्द्र सिंह पाचोटा,रमेश कुमावत, समाज सेवी लालचंद अग्रवाल, राजेश जोशी,नैनमल सोनी ,प्रकाश कुमार अग्रवाल,रुपाराम देवडा,भंवर प्रजापति,स्नेक लवर अशोक सोनी,प्यारी देवी -संजय कुमार,गरीमा मीणा,सी.ए.चेतन अरोड़ा,अशोक राणा मण्डवाडा,कानाराम वेराजेतपुरा,डाक्टर सुरेश कुमार, प्रकाश कुमार,रोहित परमार ,रुद्रराज कुमावत,परम कुमावत,पानी देवी -गुलाबराम कुमावत सहित स्थानीय संस्थाओ का सहयोग रहा।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *