शिवगंज/ विश्व आदिवासी दिवस पर शिवगंज शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया रैली को मारवाड़ मीणा समाज हाईकोर्ट सभा भवन मुख्यालय केसरपुरा से पुर्व विधायक संयम लोढ़ा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में करीब तीन हजार आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत कि रैली में शामिल आदिवासी समाज के लोग तीर कमान सहित देशी हथियार लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे ओर जय जोहार के नारे लगा रहे थे रैली संयोजक चम्पालाल मीणा केसरपुरा के नेतृत्व में सभा भवन केसरपुरा से रवाना होकर कोलेज रोड, नया बस स्टैंड, छावणी होते हुए कान्ति चौराहे पर पहुंची जहां क्रान्तिकारी मीणा व भील सैनिकों की याद में 1857 कि कान्ति का झण्डा फहराया गया रैली का समाजसेवी संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया तो रैली में सामिल आदिवासी समाज के लोगों की सेवा के शीतल पेयजल व शर्बत की व्यवस्था भी करवाई गई रैली में सामिल ऊंट,रथ सहित विभिन्न वाहनों का काफिला आकर्षक का केन्द्र रहा आदिवासी समाज कि महिलाओं व पुरुषों ने डीजे पर आदिवासी गानों पर जमकर कदम थिरकाते चल रहे थे रैली के सभा भवन मुख्यालय पर पहुंचने पर आमसभा का आयोजन हुआ इस मौके पर आदिवासी समाज के वक्ताओं ने लोगों को नशे से दूर रहने ओर शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया रैली में समस्त आदिवासी समाज उपस्थित रहे
आदिवासी बोलेगा तो सिंहासन डोलेगा के नारों से गूंज उठा शिवगंज शहर -विश्व आदिवासी दिवस पर शिवगंज शहर में भव्य रैली का आयोजन
