शिवगंज – स्थानीय कॉलेज रोड पर स्थित मॉडर्न डिफेन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवगंज मे आज समस्त स्टाफ ओर बच्चों ने मिलकर फागोत्सव के दौरान होली के गानों पर जम कर नृत्य किया l
संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज होली अवकाश के पूर्व स्कूल मे फागोत्सव का आयोजन किया गया l जिसमे ग़ुलाल से होली खेली l स्कूल मे स्पीकर पर होली के गीत पर सभी बच्चो ओर स्टाफ ने जम कर नृत्य कर फागोत्सव का आनंद लिया l
झूमते गाते हुए बच्चे स्कूल बसों से अपने घर को प्रस्थान किया l संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ओर मॉडर्न डिफेन्स हॉस्टल के निदेशक जगजीत सिंह राजपुरोहित ने सबको होली की शुभकामनायें दी l होली का त्यौहार सभी के जीवन मे सुख शांति ओर उन्नति के रंग भरे का सदेश दिया l