सुमेरपुर। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत के तत्वावधान में कल दिनांक 06/03/25 को कम्युनिटी हाल, आदर्श कॉलनी निम्बाहेड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समाराेह आयाेजित हाेगा जिसमे मातृ शक्तियों का सम्मान किया जायेगा।
संगठन की तहसील अध्यक्ष शिखा जैन ने बताया कि इस शुभ अवसर पर उपखंड की 30 मातृ शक्तियों का सम्मान समारोह विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं हमारे प्रदेश के अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।
जिसमे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त कलेक्टर रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला लोकपाल डॉ. प्रतिभा तिवारी एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा पारेख करेंगी।
इस दौरान नगर की शैक्षणिक प्रतिभाओं, खेल प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मातृ शक्तियों काे सम्मानित किया जाएगा।
समाराेह कल गुरुवार काे दाेपहर 3 बजे से आयाेजित हाेगा जिसमें हमारे प्रदेश के अध्यक्ष एवं बौर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के चैयरमेन, तारा संस्थान उदयपुर के पाली एवं सिरोही जिला अध्यक्ष, रेड़क्राेस साेसायटी के चार्टर अध्यक्ष एवं नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा सुमेरपुर के सानिध्य में समाराेह आयोजित होगा।